किसी भी नौकरीपेशे व्यक्ति के लिए जॉब सैटिस्फ़ैक्शन बहुत ज़रूरी है. अब ज़ाहिर सी बात है जब व्यक्ति अपनी सैलरी से संतुष्ट नहीं होगा तो पैसों के लिए इधर-उधर हाथ पांव मारेगा. ख़ैर, आमतौर पर लोग दूसारी नौकरी खोजते हैं या फ़्रीलैंस काम करते हैं, लेकिन इटली के एक पोस्टमैन ने कम सैलरी के कारण तीन साल तक लोगों का पार्सल ही डिलीवर नहीं किया. इस पोस्टमैन ने 2017 में अपनी नौकरी छोड़ दी और करीब 400 किलो सामान अपने घर पर ही रखा था.
पुलिस ने इसे रुटीन जांच के वक़्त पकड़ा. पुलिस को शक तब हुआ जब इसके पास करीब 20 cm बड़ा फ़ोल्डिंग चाकू मिला. इसके अलावा इसके पास करीब 70 पुरानी चिट्ठियां मिलीं. इसके बाद पुलिस ने इसके फ़्लैट की जांच की तो उसमें 40 बक्सों में भर के सामान मिला, जिसमें बैंक नोटिस, स्टेटमेंट्स, चिट्ठियां शामिल थीं. पुलिस ने इस व्यक़्ति पर चोरी, पत्रों का दुरूपयोग और हथियार रखने का केस दर्ज किया, जिसके बाद इसे एक साल की जेल हो गई.