स्मगलिंग आसान नहीं. चाहे वो सड़क के रास्ते हो, पानी के ज़रिए या हवा में उड़कर. क़ानून सख़्त हो गया है.

क़ानून के हाथ लंबे होते हैं, डायलॉग के ज़माने की फ़िल्मों में स्मगलिंग को जितना आसान दिखाया गया था, आज वैसा कुछ भी नहीं है.

लेकिन कुछ तीस मार खां मानते कहां हैं. अब हैदराबाद एयरपोर्ट पर पकड़े गए एक शख़्स को ही देख लो. सोने की तस्करी करने के लिए, उसको पेस्ट में बदला, पर पकड़ा गया.

रुको, मज़ा अभी बाकी है. ये है सोने का पेस्ट-

यक़ीन नहीं होता, लेकिन सच में ये सोना है. वज़न 1.850 किलोग्राम. Directorate of Revenue Intelligence के मुताबिक, इससे 1120.780 ग्राम सोना निकाला जा सकता है, जो लगभग 34,57,606 लाख के बराबर है!

पॉटी नुमा सोना जब ट्विटर सेना को दिखा, तो उन्होंने इतने मज़े ले लिए कि रोता तस्कर भी हंसने लगा होगा.

1.

2.

3.

4.

5.

6.

7.

8.

9.

10.

शांति रखो, टट्टी(सोना) मिलेगी!