कुछ लोगों को अपना नाम बताने के बाद अपना काम बताने की ज़रूरत नहीं होती. कुछ Surnames के साथ हम मान ही लेते हैं कि इसका यहीं बिज़नेस होगा. जैसे कपूर, मल्होत्रा, कोहली जैसे Surnames सुन कर लगता है इनका कोई बड़ा बिज़नेस होगा. गुप्ता, बंसल, अग्रवाल के नाम से कोई दुकान ही दिमाग़ में आती है. तो देखते हैं, हमारी सोच से आपकी सोच कितनी मिलती है.
Designs By- Sanil Modi
आपके लिए टॉप स्टोरीज़