भारत-चीन के बीच मामला ठीक नहीं चल रहा है. सीमा पर दोनों ने ही आस्तीने चढ़ा ली हैं. इन सबके बीच केंद्र सरकार ने PUBG दीवानों के मुंह पर मिसाइल फेंक के मारी है. सरकार ने PUBG समेत 118 मोबाइल एप्स को बैन कर दिया है.  

indiatvnews

PUBG बैन की ख़बर जैसे ही आई ट्विटर पर हुल्लड़बाज़ी तगड़े से शुरू हो गई. मतलब कार्रवाई तो चीन पर हुई लेकिन मज़े PUBG ख़िलाड़ियों के लिए जाने लगे.  

मीम्स…मीम्स…मीम्स. बस हर जगह ये ही चल रहे हैं. #PUBG हौक के ट्रेंड कर रहा है. 

सरकार का ये फ़ैसला इंडियन पैरेंट्स के लिए एक तीर से दो निशाने टाइप ही है. मतलब जली चाइना की और बरनौल अपने कुपुत्र मले पड़ा है.