Viral Video: सोशल मीडिया पर आये दिन कुछ न कुछ वायरल होता ही रहता है. इस दौरान कुछ लोग अनजाने में ही वायरल हो जाते हैं, जबकि कुछ जान बूझकर फ़ेमस होना चाहते हैं. इस बीच यूपी की राजधानी लखनऊ से भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफ़ी वायरल हो रहा है. दरअसल, लखनऊ नगर निगम की तेज़ दौड़ती कूड़ा गाड़ी के ऊपर स्टंट करते एक युवक का ये वीडियो काफ़ी वायरल (Viral Video) हो रहा है.
ये भी पढ़िए: Viral Video: Swiggy और Zomato के डिलीवरी बॉयज़ की इस दोस्ती ने जीता लोगों का दिल
वीडियो में युवक कूड़ा गाड़ी पर लगातार पुश-अप मारता हुआ नज़र आ रहा है. काफ़ी दूर तक पुश-अप मारने के बाद जब वो खड़ा होता है तो अचानक संतुलन बिगड़ने से वो धड़ाम से ज़मीन पर गिर जाता है. कूड़ा गाड़ी की छत से सड़क पर गिरने से युवक घायल हो गया है. वीडियो में ही दिखाया गया है कि कुछ समय बाद युवक घर के बेड पर पड़ा हुआ है और उसका शरीर बुरी तरह से छिल गया है.
Viral Video
गोमती नगर की अपर पुलिस उपायुक्त श्वेता श्रीवास्तव ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा- गोमतीनगर, लखनऊ का कल रात का दृश्य- बन रहे थे शक्तिमान, कुछ दिनों तक नहीं हो पाएंगे विराजमान! चेतावनी: कृपया ऐसे जानलेवा स्टन्ट न करें!
Viral Video:
गोमतीनगर, लखनऊ का कल रात का दृश्य-
— Shweta Srivastava (@CopShweta) July 17, 2022
बन रहे थे शक्तिमान, कुछ दिनों तक नहीं हो पाएंगे विराजमान!
चेतावनी: कृपया ऐसे जानलेवा स्टन्ट न करें! pic.twitter.com/vuc2961ClQ
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को ‘शक्तिमान’ सीरियल के टाइटल ट्रैक के साथ वायरल किया जा रहा है. युवक के इस कारनामे पर लोग जहां उसे गरिया रहे हैं, वहीं ,कुछ लोग लड़के के जिगरे की तारीफ़ भी कर रहे हैं.