भारतीय संविधान की अनुच्छेद 51A कहता है कि भारत के प्रत्येक नागरिक का यह कर्तव्य होगा कि वह वैज्ञानिक दृष्टिकोण, मानववाद और ज्ञानार्जन तथा सुधार की भावना का विकास करे. इसके अलावा हमारा संविधान भारत को एक धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र बताता है. निजी स्तर पर देश के नागरिक धार्मिक मान्यताओं का अभ्यास कर सकते हैं, वो उनके अभिव्यक्ति की आज़ादी है. ये गाढ़ी ज्ञानभरी बातें इसलिए क्योंकि मुझे समझ नहीं आया जब रक्षामंत्री राजनाथ सिंह फ़्रांस में राफ़ेल की डिलविरी लेने गए थे तब वो राष्ट्र के प्रतिनिधि बन कर गए थे या राफेल का ऑर्डर उन्होंने Flipkart से बिग बिलियन डे सेल में किया था!

फ़्रांस ने जो विमान भारत को दिए हैं उसमें मिसाइल भरने के अलग से करोड़ों लिए हैं, लेकिन इससे विमान की शक्ति सुनिश्चित नहीं हुई उसे राजनाथ सिंह ने नारियल फोड़ कर अजय बनाया. 20 रुपये के नारियल में इतनी ताकत होती है, जो करोड़ों के बारूद में नहीं होती. फ़ोटो में आप देखेंगे कि चक्के का आगे नींबू भी रखे हुए हैं, पहले तो लगा जूस निकालने के कोई नई मशीन आई है, बाद में हक़ीक़त मालूम हुई. इन तस्वीरों को देखने के बाद मुझे बहुत तेज़ गुस्सा आया. ये कैसी पूजा है, राफ़ेल में अगरबत्ती कौन खोंसेगा!

भारत ने जब से फ़्रांस के साथ राफ़ेल ख़रीदने की डील फ़ाइनल की थी, तभी से कई लोगों की उसपर बुरी नज़र थी. इसको ध्यान में रखते हुए भी कई इंतज़ाम करने चाहिए थे, जैसे- कॉकपिट में नींबू-मिर्च का टांगना, विमान के किसी कोने में घोड़े का नाल लगाना, नज़र-बट्टू भी बढ़िया काम करता है, पायलट हमेशा नज़र सुरक्षा कवच पहने और हमेशा पूरब की दिशा में उड़ान भरे… शुभ रहता है.

संदिग्ध सूत्रों से ये भी पता चला है कि भारत की सीमा में प्रवेश करते ही राफ़ेल को किसी हाइवे के लाइन होटल के पास उतारा जाएगा, ताकि बढ़िया से उसका भारतीयकरण किया जा सके. चक्के में पुराने सीडी कैसेट चिपकाए जाएंगे, रियर व्यू मिरर में वैष्णो देवी से लाई गई चुनरी बांधी जाएगी, भारतीय दर्शन को ध्यान में रख कर पीछे ‘बुरी नज़र वाले तेरा भी भला हो’ लिखा जाएगा.
जब से राफ़ेल पूजन की तस्वीर इंटरनेट आई हैं, खूब बातें हुईं. आपको भी पढ़ना चाहिए कि लोगों ने क्या-क्या कहा
We Indians have our own way of welcoming new things, be it a car, be it a TV or be it the potent 4.5 generation Fighter jet #Rafale and we are proud of it. #IAFDay pic.twitter.com/BZe8AZZWIw
— Prakash Mishra (@PrakashMishra_1) October 8, 2019
Who did this ?🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣#Rafale pic.twitter.com/yS08UF2VdU
— Varun (@accountantvarun) October 9, 2019
राफ़ाल से देश की रक्षा🇮🇳, और तदुपरांत दो नींबुओं से राफ़ाल की रक्षा ! 🍋🍋, लो कल्लो, #RafalePujaPolitics🔔
— Mrinal Pande (@MrinalPande1) October 9, 2019
Finally Rafael is ready 😆#RafalePujaPolitics pic.twitter.com/sANcVNCV1E
— Indian Electronic Army 🚀 (@7rick37) October 9, 2019
When life gives you lemons, don’t waste them like this, make lemonade.
— Cow Momma (@Cow__Momma) October 9, 2019
🍋 🍹✌🏻#Rafale #ShastraPuja pic.twitter.com/J4UAaTmM0d
विमान अगर में कुछ ख़राबी निकली तो फ़्रांस भी कह देगा, ‘आप लोगों ने ही ठीक से पूजा नहीं की थी’.