साल 2020 में अब तक ज़्यादातर सब बुरा ही बुरा हो रहा है. कोरोना वायरस महामारी के चलते लाखों लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. सब लोग अपने घर पर रहने को मजबूर हैं और Work From Home करना पड़ रहा है.
अब क्योंकि बाहर जा नहीं सकते तो वक़्त बिताने का सबसे सही ज़रिया इंटरनेट है. एक ट्विटर यूज़र ने राजपाल यादव की कई फिल्मों की छोटी-छोटी Clips काट कर उन्हें महीनों के हिसाब से ट्वीट किया और यकीन मानिये इन सारी Clips से आप ज़रूर Relate कर पाएंगे. आप भी बोलेंगे कि अरे हां, ऐसा कुछ ही तो हुआ है.
लोगों ने भी जवाब में किये मज़ेदार ट्वीट:
Thank you for this. Really. We are indebted.
— ☭ Tathagat ☭ (@ComradeTathagat) August 2, 2020
By December pic.twitter.com/2HMTFybSCb
— Wash hands. Wash at back also. (@AdvanceDexter) August 2, 2020
Quality thread, bro!👏
— Satwik ⭕ (@satwikmufc) August 2, 2020