क्रिकेट मैच हो या न हो, भारतीय क्रिकेट टीम के कोच रवि शास्त्री चर्चा में बने रहते हैं. इंटरनेट पर उनकी बात चलती रहती है. भारत-साउथ अफ़्रीका के बीच खेला गया तीसरे टेस्ट मैच को दौरान उन्हें सोता पाया गया. जिस वजह सोशल मीडिया पर ख़ुब ट्रोलिंग हुई.
ताज़ी ख़बर है कि रवि शास्त्री का नया हमशक्ल देखा गया है. हमशक्ल क्रिकेट की जगह बेसबॉल मेच देखता पाया गया.
Ravi shastri - Bhaad me gaya pitch (kyun ki yaha to bas full toss hi daalte hain.) pic.twitter.com/Ux2V1gPJdJ
— Happy (@FakeRainaNephew) October 28, 2019
जैसे ही रवि शास्त्री के हमशक्ल की तस्वीर सोशल मीडिया पर गिरी, बातें शुरू हो गईं.
इसके पहले भी पिछले साल रवि शास्त्री के एक अन्य हमशक्ल को नवंबर महीने में ट्रेन में सफ़र करते देखा गया था.
When BCCI refuse to pay your travel allowances pic.twitter.com/MdgZl71925
— D J 🎧 (@djaywalebabu) November 4, 2018
3 नवंबर से शुरू होने वाले सीरीज़ के लिए रवि शास्त्री और भारतीय टीम के नए कप्तान रोहित शर्मा की तैयारी में जुटे हुए हैं. 57 वर्षीय रवि शास्त्री को जुलाई, 2017 में भारतीय टीम को कोच नियुक्त किया गया था.