बीते सोमवार को भारतीय सरकार ने TikTok, UC Browser, Helo, Club Factory, Shein समेत 59 ऐप्स पर बैन लगा दिया. 

भारतीयों की डेटा सिक्योरिटी और प्राइवेसी को सुरक्षित करने का हवाला देकर आईटी एक्ट के सेक्शन 69A के तहत इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय ने ये बैन लगाया है.


बैन की ख़बर के बाद TikTok India ने एक स्टेटमेंट जारी करते हुए कहा कि TikTok को क्लेरिफ़िकेशन देने के लिए सरकारी अधिकारियों से मिलने के लिए बुलाया गया है. TikTok ने ये भी कहा कि उसने चीनी सरकार को कोई जानकारी नहीं दी है.  

TikTok बैन के बाद कुछ लोग फूले नहीं समा रहे और TikTokers दुखी हैं.


हालात कैसे भी हों, Memes तो बनेंगे ही, कुछ Memes हाज़िर हैं-