कल का मैच भारत वेस्ट इंडीज़ से 125 रनों से जीत गया. गेंदबाज़ों ने एक छोटे स्कोर को भी बड़े मार्जिन से डिफ़ेंड कर लिया. ये स्कोर छोटा न होता, अगर भारत को अच्छी शुरुआत मिलती और रोहित शर्मा को थर्ड अंपायर ने ग़लत तरीके से आउट न दिया होता.

थर्ड अंपायर को शुक्र मनाना चाहिए कि इंडिया कल का मैच जीत गया, वरना भारतीय दर्शक कल नौकरी छुड़वा कर रहते. जीत की ख़ुशी में रोहित शर्मा का आउट होने का ग़म चला गया.
वैसे थर्ड अंपायर Michael Gough को सबने इतनी आसानी से भी नहीं जाने दिया.
पहले तो प्रूफ़ के साथ ट्वीट किए गए.
This, the space between bat and ball, is equal the distance between me and my long distance friend from Australia#INDvsWI #rohitsharma pic.twitter.com/2U1rrz8xSV
— Killer Cool (@KillerCool13) June 27, 2019
फिर गुस्सा निकला
Disappointed @ImRo45 & his wife @ritssajdeh after #RohitSharma was given out..
— Rohit Sharma FanClub (@IamRs45Fc) June 27, 2019
Hard Luck Champ Rohit😪#INDvsWI #RohitSharma pic.twitter.com/sAWsLORS7p
फिर थोड़ा हंसी-मज़ाक भी हुआ.
Bhai umpire ka adress do bs 😠
— Fauxy R E B E L (@GadhviLaxman) June 28, 2019
Hit man is not happy! Run Umpires Run!
— 😈DM😈 (@iamdivyesh) June 28, 2019
Rohit to umpire : pic.twitter.com/CAfwyLoVmJ
— Savage_नारी_😼 (@atram_shatram) June 28, 2019
She was third Umpire last night 😄 pic.twitter.com/q0xehpMPcL
— Sachin Singh (@Sachin_anshu06) June 28, 2019
इस बीच कोई अंपायर के विकिपीडिया पेज तक पहुंच गया.

अब जब मामला लगभग शांत हो चुका था, तब रोहित शर्मा के दिल से भी ग़लत फ़ैसले का दर्द निकल गया.
🤦♂️👀 pic.twitter.com/0RH6VeU6YB
— Rohit Sharma (@ImRo45) June 28, 2019
ऐसा ही कोई Decision अंपायर ने भारत के पक्ष में दिया होता, तो बाकी देश वाले कह देते कि BCCI ने पैसा खिलाया है.