रूस के समारा के ओल्वी पेट्रोल स्टेशन के मालिक ने एक बेहद अजीब घोषणा कर डाली. रिपोर्ट्स के मुताबिक़ मार्केटिंग स्ट्रैट्जी के तहत बिकनी में आने पर मुफ़्त पेट्रोल देने की घोषणा कर डाली.


दांव तब उल्टा पड़ गया जब पुरुष भी बिकनी में मुफ़्त पेट्रोल के लिए आने लगे!  

कुछ पुरुष तो बिकनी के साथ हिल्स में भी पेट्रोल के लिए आते दिखाई दिए. 

ये ऑफ़र था तो सिर्फ़ 3 घंटों के लिए पर इतने में ही गैस स्टेशन को बहुत पब्लिसिटी मिली. बिकनी, हिल्स में पुरुष पेट्रोल के लिए लाइन में खड़े दिखे.