चालु
घणे चालु
90 रुपए का एक समोसा बेचने वाले
मित्रों! वो दिन गए जब 2 रुपए का एक अति स्वादिष्ट समोसा मिलता था. उसके बाद वो दौर आया जब 10 रुपए का 1 समोसा (विद काजू-किशमिश एवं पनीर के नन्हें-नन्हें टुकड़े) मिलता था.
ज़माना इतना बदल चुका है कि अब वो अति सामान्य पर अत्यंत स्वादिष्ट दिखने वाला समोसा 90 रुपए का हो गया. ये कब और कैसे हुआ कुछ पता नहीं है.
महंगाई डायन ने खाया या शैतान ने निगला कुछ मालूम नहीं.
जोक नहीं मार रहे ब्रो, ये रहा सुबूत-

एक Reddit User ने तस्वीर डाली और Reddit को हिला कर रख दिया. उससे गोवा एयरपोर्ट पर 1 समोसा का दाम, 90 रुपए लिया गया और उस पर भी GST लगाया गया.
Reddit Users का इस पूरी घटना पर कुछ इस तरह का रवैया था:










जानकारी के लिए कई जाने-माने कैफे 70-90 रुपए का एक समोसा बेचते हैं. समोसा भी सोचता होगा कि रास्ते के दुकान से उठकर एसी तक पहुंचते-पहुंचते वो इतना महंगा कैसे हो गया?