iPhone लॉन्च होना किसी बवाल कटने से कम नहीं होता. काहे कि एप्पल के शौकीन और इसे गरियाने वाले, दोनों ही बड़ी संख्या में समाज में विचरण करते पाए जाते हैं. iPhone के दीवाने नई तकनीक पाकर ख़ुशी से गदगद होते हैं, तो इसे गरियाने वाले इसकी गगनचुंबी क़ीमत जानकर हाय तौबा-हौय तौबा करते हैं.

अब ताज़ा मामला ये है कि Apple ने iPhone 12 के अपने नए वेरिएंट लॉन्च किए हैं, लेकिन इसके साथ ही एक कांड भी कर दिया. Apple इस बार iPhone 12 सीरीज़ के किसी भी डिवाइस के साथ वॉल चार्जर या हेडफ़ोन नहीं दे रहा है. बस यही चक्कर में एप्पल की जमकर ख़िचाई हो रही है. उसके प्रतिद्वंद्वी सैमसंग ने भी एप्पल की सोशल मीडिया पर तफ़री काट दी.
एप्पल ने तो इसे पर्यावरण के हित में उठाया हुआ क़दम बताया है, क्योंकि इससे हर साल पैदा होने वाला ई-वेस्ट कम होगा, लेकिन सोशल मीडिया पर कंपनी की धर के ख़िंचाई हो रही है. इंटरनेट पर तरह-तरह के मीम्स और जोक्स सर्कुलेट हो रहे हैं और सैमसंग ने भी इस पर चुटकी ली है.

एक सोशल मीडिया पोस्ट में सैमसंग ने कहा कि उसके गैलेक्सी फ़ोन अभी भी बॉक्स में चार्जर के साथ आते हैं.
‘आपका #Galaxy आपको वही देती है जो आप खोज रहे हैं. चार्जर जैसी बेसिक चीज़ से लेकर बेहतीन कैमरा, बैटरी, परफॉर्मेंस, मेमोरी और यहां तक कि स्मार्टफ़ोन में 120 हर्ट्ज स्क्रीन तक.’
ये पोस्ट तेज़ी से वायरल हो गई है. अब तक इस पर 65 हज़ार से ज़्यादा लाइक्स और 1 लाख से ज़्यादा रिएक्शन आ चुके हैं. वहीं, कुछ लोगों ने उम्मीद जताई है कि सैमसंग कभी एप्पल की नकल नहीं करेगा.
इसके साथ ही ट्विटर पर भी जमकर भसड़ मची है. लोग हौक के मीम्स और जोक्स शेयर कर रहे हैं. #AppleEvent और #iPhone12 सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं.
#iPhone12 will be released with no charger and no earphones be like.. #AppleEvent
— DeshKaLadka (@DeshKaLadka) October 13, 2020
Sorry Jobs. pic.twitter.com/9nQo4rciR8
Apple: We’re not going to include a USB charger this year. Just use one of your many existing chargers.
— Michael Firth (@TechFirth) October 13, 2020
Also Apple: But we’re switching the included cable to USB-C.#AppleEvent #iPhone12 #iPhone12mini pic.twitter.com/o0n6y4V0GR
2016 iPhone 7: No headphone jack.
— Money Train (@blphillips81) October 13, 2020
2017 iPhone X: No home button.
2020 iPhone 12: No headphones, no charger in the box.
2021: no iPhone in the box.#Apple #AppleEvent #iPhone12Pro #iPhone12mini #iphone12 #5G pic.twitter.com/6ca0CLByGv
Imagine selling your kidney to buy the new iPhone 12 and it comes WITHOUT a charger and headphones. #AppleEvent pic.twitter.com/LuoUmAsLtJ
— àbDullah✨ (@BehtareenInsan) October 13, 2020
When you get an #iPhone12
— शंकर (@Gaurav_sharmaa) October 13, 2020
but no charger in the box #AppleEvent
Meanwhile: #Apple pic.twitter.com/DuDSvMEbur
I phone 12 Launched
— Amit 🐒 //RCB (@amazingmka) October 14, 2020
Meanwhile charger*#iPhone12 pic.twitter.com/kwU4z1qaE5
The new iPhone won’t have a charger or headphones with it. Thank God Apple doesn’t make cars. #iPhone12 pic.twitter.com/koBremqUwC
— Aamir Bashir (@Aamir_here) October 14, 2020
Thank god for that,
— POTHIREDDY SAI SARAN REDDY (@Saisaran1701) October 15, 2020
Wait if apple manufacturers aeroplanes they do they cut of wings.
Apple aeroplane with no wings#iPhone12ProMax #iPhone12Pro #iPhone12mini #iPhone12 #AppleEvent
अब तो वाकई में लगने लगा है कि 2021 खाली बॉक्स ही नसीब होने वाला है.