क्या गालियां आपकी ज़ुबान से फूल की तरह बरसती हैं? क्या आपको गालियों की इतनी आदत हो गई है कि आपके न चाहते हुए भी वो कहीं भी निकल आती है, घर पर भी? क्या आप कई बार घर वालों के सामने भो… बोलकर चुप हो गए हैं? अगर हां, तो आप एक भयानक मौखिक बीमारी से ग्रस्त हैं, जिसका इलाज काफी ज़रूरी है. हमने खास आपके लिए तैयार की हैं संस्कारी गालियां जो निकालेंगी आपकी पूरी भड़ास, बिना गाली निकाले. हमने राष्ट्रीय स्तर की प्रमुख गालियों को ध्यान में रखते हुए इसे तैयार किया है. अब Lip Sync होगी वही पर कोई गाली नहीं. 

अब जी भर के दीजिए संस्कारी गालियां, ये मन साफ रखे और ज़ुबान भी!

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

शेयर तो बनता है दोस्त!

Awesome Designs By- Puneet Gaur Barnala