नीचे एक तस्वीर दी गई है, आपको उसमें एक बार में ही सांप को ढूंढना है. ‘एक बार में’ ही इसलिए क्योंकि ये कोई सेटअप नहीं है, वास्तविक फ़ोटो है. जिसमें एक सांप घर के बाहर बैठने की जगह आकर शांती से लेट गया और अगर आप भी उस घर में होते और आपकी नज़र सांप पर नहीं पड़ती तो आप भी उसके पास ही जा कर बैठ जाते.
इंटरनेट पर बहुत से लोगों ने सांप को ढूंढने की कोशिश की. सफ़लता चुनिंदा लोगों के हाथ ही लगी. और जो सांप को ढूंढने में कामयाब रहा तो दूसरों को बताने लगा कि सांप दरअसल है कहां, लेकिन न दिखने वाले को तब भी न दिखा.
चलिए अब तो लाल घेरे वाली फ़ोटो भी लगा दी, अब तो आप सांप को देख पा रहे होंगे.
हुआ ये कि एक ऑस्ट्रेलिया के Queensland में एक परिवार को अपने घर में सांप दिखा और उन्होंने तुरंत उसकी तस्वीर ले ली और वीडियो बना लिया. उसे बाद में एक फ़ेसबुक पेज़ पर भी अपलोड किया. सांप घर में कुछ इस तरह बैठा था कि उसे एक झटके में देख पाना लगभग नामुमकिन था.
इस वीडियो में आप देख पाएंगे कि सांप आख़िर में कहां बैठा था.
ये Coastal Cartpet Python सांप है, राहत की बात ये है कि Coastal Carpet ज़हरीले नहीं होते और शांत स्वभाव के होते हैं.