पैसा जो न कराए कम है. बॉलीवुड कलाकारों पर ये लाइन एकदम मुफ़ीद बैठती है. ताज़ा उदाहरण ‘विमल’ पान-मसाले का है. अब तक अजय देवगन अकेले ही देशभर के लोगों को ‘बोलों ज़ुबां केसरी’ कहलवा रहे थे, लेकिन अब उनका साथ देने शाहरुख़ ख़ान भी आ गए हैं.

indianexpress

दरअसल, शनिवार को ‘विमल’ पान-मसाले का नया विज्ञापन आया है. इस एड में अजय और शाहरुख़ एक साथ नज़र आए हैं. दोनों ही इस गुटखे का प्रचार कर रहे हैं.

अजय देवगन के फ़ैन्स तो केसरिया ज़ुबान के आदि हो चुके हैं, लेकिन SRK के चाहने वालों की पहली बार इतनी ‘लाल’ हुई है ‘ज़ुबां’. लोग समझ नहीं पा रहे कि अजय के साथ 2005 में ‘काल’ फ़िल्म के बाद शाहरुख़ की ज़िंदगी में ऐसा क्या ‘अकाल’ पड़ा है कि उन्हें पान-मसाला बेचने की नौबत आ गई. 

gulte

ख़ैर, सोशल मीडिया पर ये एड वायरल मूड में है. गुटखे की तरह मीम्स को भी लोगों ने कोने-कोने में थूकना शुरू कर दिया है. 

रोमांस किंग के बेचारे फ़ैन्स को क्या पता था कि अपना ‘पठान’ गु…गु…गुटखाबाज़ निकलेगा!