अपने बचपन में जिसे पूजते थे, जिसे हमने भगवान का दर्जा दिया, जिसकी बातें हमने मां-बाप की बातों से ज़्यादा सुनी वो इंसान… माफ़ कीजिएगा, वो शक्तिमान हमारा काटता रहा.

Ultra Bollywood

तब समझ नहीं थी इसलिए शक्तिमान ने साइंस फ़िक्शन के नाम पर कुछ भी दिखा दिया, बच्चा समझ कर हमारा बनाता रहा.

एक-एक कर के बात करते हैं.

1.जीवन तत्व

Ultra Bollywood

कहानी में बताया गया कि शक्तिमान पांच जीवन तत्वों से मिल कर बना है. वायु, आग, जल, पृथ्वी(धरती) और आकाश… आकाश! ये आकाश होता क्या है? पृथ्वी से ऊपर की ओर देखो तो आकाश दिखता है, लेकिन वो कुछ होता नहीं है. दरअसल वो ‘स्पेस’ होता है और कोई ‘स्पेस’ से कैसे बन सकता है.

2. फ़क… फ़क… फ़क…

Ultra Bollywood

बच्चों के सीरियल में घूमने के वक़्त ऐसा आवाज़ देना ज़रूरी था? ख़ैर, मेरी शिकायत आवाज़ से नहीं है. आपने देखा होगा कि कई बार शक्तिमान बिना घूमे भी उड़ता है. जब अगला सीधा-सीधा उड़ सकता है, तो घूमता क्यों है? चलो मान लिया स्पीड के लिए घूमता होगा, लेकिन स्पीड के लिए भी Clockwise घूमना चाहिए था न! Anti-Clockwise घूम कर स्पीड कैसे मिल सकती थी?

3. शक्तिमान मैं हूं, हेयर स्टाइल इधर है!

Ultra Bollywood

तेजा ने मार्क लगाया था, सुरेंदर सूरी ने मूंछ लगाई थी. शक्तिमान ने गंगाधर बनने के लिए सिर्फ़ हेयरस्टाइल चेंज किया था. मतलब बालों में जेल भी नहीं लगाया, सिर्फ़ कंघी मारी और बन गया शक्तिमान.

4. टेलिपेथी

ठीक है मैं मानता हूं कि टेलिपेथी जैसी चीज़ होती है. लोग मन में बात करते हैं, लेकिन जब मन में बात कर रहे हैं तो ख़ुद उसकी कॉमेंट्री करने की क्या ज़रूरत है? अगर देखने वाले को सुनाना ही है कि वो क्या बात कर रहे हैं, तो Voice Over से सुना देते, वैसे भी हर जगह Voice Over घुसेड़े रहते हो.

5. पारदर्शी दैत्य

Ultra Bollywood

वैसे तो शक्तिमान के सारे विलेन फुद्दु थे, लेकिन उनमें से भी एक बड़ा वाला था जिसका नाम था पारदर्शी दैत्य. इस दैत्य की शक्ति थी कि वो दिखाई नहीं देता था. एक काम जो इसे आता था, उसमें भी वो किसी काम का नहीं था. कमबख़्त को एक आम इंसान ने रस्सी में फंसा कर उल्टा लटका दिया था.

6. पृथ्वी पर जीवन

Ultra Bollywood

शक्तिमान की कहानियां चैप्टर वाइज़ चलती थी, एक ख़त्म तो दूसरा शुरू. बस कुछ किरदार नहीं बदलते थे. एक कहानी में शक्तिमान समय यात्रा कर पृथ्वी के शुरुआती दिनों में पहुंचा. तब जब पृथ्वी सूरज से अलग ही हुई थी. शक्तिमान को उस जलती पृथ्वी पर भी इंसान मिल गए. ठीक उसी दिन लॉजिक ने आत्महत्या कर ली.

7. स्पेस

Ultra Bollywood

फिर लॉजिक का पुनर्जन्म हुआ, उसने देखा कि शक्तिमान स्पेस में पहुंचा है, वहां किसी पृथ्वी के विलेन से लड़ रहा है. लॉजिक इस बात को पचा गया कि चलो बड़े लोग हैं आम इंसान को चोट न लगे इसलिए स्पेस में जा कर लड़ते हैं. लेकिन अगले ही सीन में दोनों आपस में बात करने लगे, लेकिन स्पेस में तो बातें हो नहीं सकतीं क्योंकि वहां हवा नहीं होती. लॉजिक ने फिर ज़हर खा लिया.

8. किलविश की एसिडिटी

Ultra Bollywood

एक बार शक्तिमान और किलविश (वही, अंधेरा कायम रहे वाला) आमने-सामने थे. मुक़ाबला ज़ोरों का था, कभी शक्तिमान किलविश पर भारी पड़ रहा था, तो कभी किलविश शक्तिमान को पछाड़ रहा था. फिर किलविश शक्तिमान को खा गया. कैमरा किलविश के पेट में गया, वहां दिखाता है कि उसके पेट में आग लगी हुई और शक्तिमान उसमें जल रहा है. अब मुझे शक्तिमान के लिए नहीं किलविश के लिए चिंता होने लगी. पेट की जलन जानलेवा बिमारी है रे बाबा!

9. विज्ञान का स्वर्ण काल

अभी कुछ साल पहले इसरो ने मंगलयान छोड़ा तो दुनियाभर में वाह-वाही हुई, लेकिन शक्तिमान के वैज्ञानिकों को इस बात से फ़र्क नहीं पड़ने वाला था क्योंकि उन्होंने ब्रह्मांड के सभी ग्रहों पर पहले ही CCTV इंस्टॉल कर दिए थे. जिस ग्रह पर भी शक्तिमान फ़ाइट करने जाता, हमारे वैज्ञानिक वहां से लाइव टेलिकास्ट कर देते.

10. 3D प्रिंट

किड्स पेंट बनाते हैं,

एडल्ट फ़ोटोशाप करते हैं,

और शक्तिमान ख़ुद का 3D प्रिंट निकाल देता है. वो भी जीता-जागता.

इतने के बाद भी यही कहूंगा कि चाहे शक्तिमान जैसा भी था, लेकिन था तो हमारा सुपरहीरो. We Miss You Shaktimaan!