कोई बात हर किसी को बतानी हो – एक साइन बोर्ड लगा दो. बात ख़त्म. लेकिन कई बार लोग उसे नज़रअंदाज़ कर देते हैं तो कई बार कोई लिखी बात मानने को तैयार नहीं होते हैं.
ऐसे में लोग अलग-अलग उपाय अपनाते हैं. ऐसा ही कुछ इन लोगों ने किया. साइन बोर्ड पर कुछ इतना मज़ेदार लिखा कि देखने वाले मुड़-मुड़ कर देखने के लिए मज़बूर हो गए.
तो चलिए आपको ऐसे ही कुछ गज़ब के साइन बोर्ड दिखाते हैं:
1. थोड़ी तो मर्यादा रखिये
2. इसका मतलब क्या समझे दया? ये पहले हो चुका है
3. सर खाने की ज़रूरत नहीं है (Cab में लगा साइनबोर्ड)
4. दुःख, दर्द, पीड़ा
5. अपना बॉस मैं ख़ुद हूं
6. ऐसे कैसे भाई?
7. एकदम तार्किक बात
8. स्मार्ट बनो, वैक्सीन लो
9. Venus Flytrap पौधे के आगे लगा साइन बोर्ड बहुत Funny मगर बेहद ज़रूरी है
ये भी पढ़ें: इन 21 देसी Sign Boards में लोगों ने जो कारनामा किया वो किसी और देश में देखने को नहीं मिलेगा
10. मूवी थिएटर में लगा एक साइन बोर्ड
11. या तो मास्क या कुछ नहीं
12. Retirement Community के आगे लगा ये साइन बोर्ड बहुत कुछ कहता है
13. तंग आ गया है ये भाई ‘Sorry We Were Not Able To Deliver’ का नोटिफ़िकेशन पढ़ते-पढ़ते
14. सब का स्वागत है बस हाथ धोना मत भूलना
15. समझे कि नहीं समझे?
16. जान प्यारी है तो पूरा पढ़ें
17. ये आइसक्रीम ट्रक मालिक सोशल मीडिया Influencers से तंग आ चुका है जो Mention के बदले मुफ़्त में आइसक्रीम मांगते हैं
ये भी पढ़ें: ट्रैफ़िक में फंसकर दिमाग़ ख़राब हो रहा है, तो ये 20 Funny Road Signs पढ़कर मुस्कुरा लो
18. Fencing Academy के बाहर लोगों को लुभाने की जुगत
19. किसी ने साइन बोर्ड के बीच में टेप चिपकाया है – एकदम परफ़ेक्ट
20. 2D छोड़िये, 3D आजमाइये
21. अभी Action लो
आपने भी कई अतरंगी पोस्टर या साइन बोर्ड देखें होंगे. उनमें से जो सबसे विचित्र कौन सा था, हमें कमेंट सेक्शन में बताइये.