चलिए आज गेम खेलते हैं. ये तस्वीर देखो…
दिखी?

घोड़ा दिख रहा है ना? भाई वो तो सबको दिख रहा है. वो घोड़े देखो जो नहीं दिख रहे. “जैसा दिखता है ना वैसा होता नहीं है” (डायलॉग ईस्टाईल में) अब समझे कुछ? और घोड़े खोजने हैं उस्ताद इस तस्वीर में. अबे नीचे मत जाओ. अभी देखो थोड़ी देर इस तस्वीर को.
मिला कुछ? जवाब दो भाई.

अबे भईया तुमसे ना होगा!

जवाब के लिए क्लिक पर खटका मारो : Click Here
अब दिल पे हाथ रखके बता दो कि किस-किस को पहले से ही घोड़े मिल गये थे. झूठ बोले तो जनता माफ़ नहीं करेगी.
आपके लिए टॉप स्टोरीज़