कोरोना वायरस के दौरान कई शादियां हुई हैं, लेकिन इन शादियों में पहले से काफ़ी बदलाव आए. लोगों ने मेहमानों को कम बुलाया, सभी मास्क और सैनिटाइज़र का इस्तेमाल करते दिखे ताकि कोरोना न फैल सके. इन शादियों ने पैसे के साथ-साथ समय की भी बचत की और लोगों ने ख़ूब आनंद भी लिया. अब सोशल मीडिया पर हल्दी सेरेमनी का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दुल्हन को पेंट रोलर ब्रश से हल्दी लगाई जा रही है.
इस वीडियो को पायल भयाना ने अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया है. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘सोशल डिस्टेंसिंग हल्दी सेरेमनी’.
Social distancing Haldi ceremony. 🤣🤣 pic.twitter.com/OPa7zA6hid
— payal bhayana 🇮🇳 (@payalbhayana) September 26, 2020
दुल्हन को हल्दी लगाने वाले इस वीडियो को देखने के बाद लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं और वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं.
Balloon me haldi bharke fenka better option dha, ek mini scale diwali bhi ho jaata 😂
— Vivek S Kumar .വിവേക് .ਵਿਵੇਕ (@VivekS_Kumar) September 26, 2020
What a great invention 😂😂
— Vivek Agnihotri Fan🇮🇳 (@VRAFaan) September 26, 2020
Always Indian rocks….. With innovative idea and still following cultural activities..
— ದಿನೇಶ್ ಕುಮಾರ್ . ಎಂ (@kasakodini) September 27, 2020
new innovations, maybe mangalsootr bandne ke liye drone ka isthamal krnge 😂
— Vivek S Kumar .വിവേക് .ਵਿਵੇਕ (@VivekS_Kumar) September 27, 2020
Sponsored by Nerolac? 😅
— Utkarsh (@NotThatUT) September 26, 2020
इस वीडियो को अबतक 6 लाख से ज़्यादा लोग देख चुके हैं और 2 हज़ार से ज़्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.