2 अक्टूबर मतलब, ड्राइ डे! ठीक है… गांधी जयंती भी है. आज अपने बर्थ डे के दिन गांधी जी अगर देश के नागरिकों को इस तरह मदिरा के लिए तरसते देखते तो वो ख़ुद सरकार के ख़िलाफ सत्याग्रह पर बैठ जाते. जब आज की बात निकल ही गई है तो ये भी देखना दिलचस्प रहता कि महात्मा गांधी जी की सोशल लाइफ़ कैसी होती, उनकी प्रोफ़ाइल्स कैसी दिखतीं?
इस सवाल के जवाब की तलाश में हमने उनकी टिप-टॉप तीन सोशल मीडिया प्रोफ़ाइल तैयार कर दी. इतनी ऑथेंटिक कि वो ख़ुद अपनी प्रोफ़ाइल को फ़ेक समझ लेते इसे नहीं.


ADVERTISEMENT


कमेंट बॉक्स में ये समझ कर अपनी बातें रखिए कि वो सीधे गांधी जी के इनबॉक्स में जाएंगी.
Design By- Nupur Agarwal
आपके लिए टॉप स्टोरीज़