इस वक़्त सारे न्यूज़ चैनल्स के न्यूज़ रूम ‘चुनावमय’ हो गये हैं.  कर्नाटक विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती चल रही है. पार्टी दफ़्तरों में माहौल गंभीर है. कई नेताओं की किस्मत दाव पर लगी है. लेकिन इससे इतर, सोशल मीडिया अलग मूड में है. वो कर्नाटक चुनाव के दंगल में कूदी हर पार्टी के मज़े लेने में लगी है. ख़ास कर, कांग्रेस की… वैसे ये काम भाजपा का आईटी सेल नहीं कर रहा, लोग स्वेच्छा से कांग्रेस की खिंचाई करने में अपना योगदान दे रहे हैं. ऐसा नहीं है कि सारे जोक राहुल गांधी और कांग्रेस पर ही बन रहे हैं. सोशल मीडिया के निशाने पर सभी पार्टियां हैं.

चुनाव आयोग की वेबसाइट से निकाले के ताज़ा परिणाम के अनुसार भाजपा 104 सीट, कांग्रेस 78 सीट और जनता दल (सेक्युलर) 37 पर आगे हैं. फेसबुक, ट्विटर के ताज़ा हालात आप खुद देख लीजिए.

1.

2.

3.

4.

5.

6.

7.

8.

9.

10.

11.

12.

13.

14.

15.

16.

कर्नाटक में सरकार किसी की भी बने, सोशल मीडिया सेना मज़े में ही रहती है.