शराबबंदी सुनने में एक समझदारी का फ़ैसला लगता है, लेकिन जब ये जश्न में ख़लल बन जाए तो गुरु बुरा तो लगता है. लेकिन बैन शराब पर लगता है, जुगाड़ पर नहीं. शराबबंदी जितनी भी हो लोग अपने अपने ख़म्बे का जुगाड़ जैसे-तैसे कर ही लेते हैं. ऐसा ही एक क्रिएटिव जुगाड़ इस साल न्यूज़ीलैंड में देखने को मिला.

न्यूज़ीलैंड के एक द्वीप ‘Tairua’ में नए साल के दिन, सार्वजनिक स्थान पर शराब पीना बैन था. वहां की सरकार ने हुड़दंग रोकने के लिए सार्वजनिक स्थान पर शराब लाने वालों पर 250 डॉलर का जुर्माना लागू किया था. ऐसे में यहां के कुछ निवासियों ने शराब पीने के लिए अपना अलग ही टापू बना लिया. ये टापू अंतरराष्ट्रीय पानी में बनाया गया था, जहां Tairua का कानून लागू नहीं होता.

ये आइडिया इतना क्रिएटिव था कि वहां का प्रशासन भी इससे गुस्साया नहीं, बल्कि उल्टा तारीफ़ करने लगा. The Sydney Morning Herald ने ये तस्वीर ट्वीट की जिसके बाद वहां के लोकल कमांडर आॅफ़िसर John Kelly ने कहा- 

ये एक क्रिएटिव सोच है. अगर मुझे ये पता होता तो मैं भी उनके साथ शराब पीता.

Source- Newsweek