ट्विटर की अतरंगी दुनिया में किसी व्यक्ति, वस्तु, संस्थान के बॉयकॉट, सेलेब्स, 2 पार्टियो के समर्थकों के बीच ट्वीट युद्ध और किसी की भी ट्रोलिंग के अलावा भी बहुत कुछ मिल जाता है. घूमते-घामते हमारा सामना भी एक ट्वीट से हुआ.
What do you think instantly brings people together?
— P✨ (@prakrititty) December 27, 2020
I’ll start, weed.
इस ट्विटर यूज़र ने सवाल किया, ‘वो कौन सी चीज़ है जो लोगों को जोड़ती है?’
जवाब में इस ट्विटर यूज़र ने लिखा वीड
ट्विटर को मौक़ा मिल गया, और सैनिकों ने दिए कुछ अति मज़ेदार जवाब-
— Totoro’s sleepy head (@Zerokils) December 27, 2020
Music
— Mehta ji (@doesntmehtayaar) December 27, 2020
Hate.
— Peaky Balwinder (@momoskhanehaibc) December 27, 2020
rajiv gandhi metro station
— 𝙊𝙡𝙙𝙎𝙤𝙪𝙡 (@oldsoulboyy) December 27, 2020
Hating the same person
— yaar bye 🙏🏻 | Suku stan💚 (@mainepuchakya) December 27, 2020
हमने भी ये सवाल अपने साथियों के बीच दोहराया और हमें जो जवाब मिले वो ये थे-
1. फ़िल्म की शूटिंग
2. नोटबंदी
3. सड़क दुर्घटना
4. Twitter Boycott
5. क्रिकेट मैच
ADVERTISEMENT
6. विरोध प्रदर्शन
7. मोहल्ले के झगड़े
8. गली क्रिकेट
आपके लिए टॉप स्टोरीज़