इटली के आर्टिस्ट, Maurio Cattelan ने Comedian नाम तले, Miami के समुद्री तट के Art Basel में टेप से सिर्फ़ 21 रुपये का केला चिपकाया. इस केले को आर्टिस्ट महोदय ने 85 लाख में बेचा.


इस केले को न्यूयॉर्क के परफ़ॉर्मेन्स आर्टिस्ट, David Datuna ने खा लिया है.  

David ने अपनी इस हरकत को एक आर्ट परफ़ॉर्मेंस कहा और नाम दिया ‘Hungry Artist’.


रिपोर्ट्स के अनुसार, अधिकारियों को David ने अपने ‘परफ़ॉर्मेंस’ से गुस्सा दिला दिया है और अब उन पर कार्रवाई हो सकती है.  

David की हरकत पर रिएक्शन-ए-सोशल मीडिया-