यार पापी, बहुत पापी और फिर आते हैं चाय के साथ खिलवाड़ करने वाले. सरेआम चाय का कत्ल करने वाले आखिर उसकी क़ीमत क्यों नहीं समझते हैं. जब मर्ज़ी होती है, चाय के साथ ग़लत कर बैठते हैं. ग़लत तो ग़लत, सोशल मीडिया पर अपनी हरक़त का नमूना भी डाल देते हैं. देख कर ऐसा लगता है, जैसे चाय प्रेमियों से किसी तरह का बदला ले रहे हों.  

archanaskitchen

ऐसा एक बार नहीं, बल्कि कई बार हुआ है. बड़े दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि इस बार किसी ने मसाला भिंडी चाय का आविष्कार किया है. यार लिखते हुए इतना दुख हो रहा है कि बता नहीं सकते हैं. सोचो अगर लिखने वाले को इतना अफ़सोस हो रहा है, तो देखने वाले पर क्या बीति होगी. समझ नहीं आता कि चाय के साथ इस तरह का मज़ाक करने वाले लोग आते कहां से हैं.

चाय के साथ इतना बुरा होता हुआ देख कर सिर्फ़ हमें ही दुख नहीं हुआ, बल्कि ट्विटर जनता भी बंदे को गालियों से नवाज़ रही है.  

ये भी पढ़ें: कोरोनाकाल के ये 5 फ़ूड ट्रेंड्स New Normal Life को दर्शाते हैं, फ़ूडी लोग ज़्यादा परेशान न हों

क्या मनहूस दिन है यार… सुबह… सुबह क्या देख लिया. अब पूरा दिन तो ख़राब जायेगा ही. भिंडी से नफ़रत हुई वो अलग.