हम मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल में नायक के अनिल कपूर को ढूंढ रहे थे, उधर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ख़ुद को तेलगु फ़िल्म Bharat Ane Nenu में ढूंढ लिया. 

जब से नया ट्रैफ़िक रूल लागू हुआ है, देश के हर चौराहे पर हाहाकार मचा हुआ है. सब इस सोच में पड़े हैं कि इस ग़रीब देश में आख़िर चालान की रक़म इतनी बढ़ाने का आइडिया किसने दिया है. इसका जवाब मिल गया है. 

ये क्लिप तेलगु फ़िल्म Bharat Ane Nenu की है, हिन्दी में फ़िल्म का नाम Dashing CM Bharat है. फ़िल्म अप्रैल, 2018 में रिलीज़ हुई थी, अभिनेता महेश बाबू हैं. इस क्लिप को देखकर लगा रहा है कि सरकार को ट्रैफ़िक चालान बढ़ाने का आइडिया इसी से इंस्पायर्ड है. 

फ़िल्म में भारत(महेश बाबू) आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री होते हैं. जो समाज सुधार के क्रांतिकारी नीतियां लागू करते हैं, उदाहरण के तौर पर आपने वीडियो क्लिप देखा. फ़िल्म सुपरहिट हुई है, लोगों ने तालियां बजायी, लेकिन असली में ऐसा हो गया तो सबको रोना आ रहा है.