ख़ाली दिमाग शैतान का! कोरोना काल में घर बैठे लोगों का दिमाग़ भी कुछ इसी तरीके का ही हो गया है. लोग कुछ भी उटपटांग हरकत कर रहे हैं. कुछ भी मतलब कुछ भी.
4 महीने से घर पर रहकर बोर हो चुके लोगों ने अब पहेलियां पूछना भी शुरू कर दिया है.
सोशल मीडिया पर अब तक आपने ‘Spot the Pug’ से लेकर ‘Find the Feline’ चैलेंज वायरल होते देखे होंगे. लेकिन अब ‘Spot the Dog’ चैलेंज लोगों के दिमाग़ की बत्ती जलाने का काम कर रहा है.
दरअसल, इन दिनों सोशल मीडिया पर एक बेड की तस्वीर ख़ूब वायरल हो रही है. तस्वीर के साथ सवाल किया जा रहा है कि ‘इस बेड के ऊपर एक ‘Beagle Dog’ लेटा हुआ है. अपनी कज़रारी आंखों के कमाल से इस डॉगी को ढूंढ कर दिखाएं’.
इस तस्वीर को सबसे पहले एक यूज़र ने Reddit’s r/aww thread पर शेयर करते हुए लिखा, ‘इस बिख़रे हुए बेड पर मुझे अपने डॉगी को ढूंढने में 10 मिनट लग गए थे’.
तो चलिए अब आप भी इस शरारती डॉगी को ढूंढने में लग जाइए-