तो कोविड- 19 की ख़ास कृपा की वजह से दफ़्तर के राउंड टेबल कब के पराए हो गये. ज़िन्दगी चारदिवारी में क़ैद हो गई है और दफ़्तर लैपटॉप और कुर्सी-टेबल में सिमट गया है.


Zoom ही सहारा था पूरी दुनिया का. तो हमने Zoom पर कई फ़ेल्स भी देखें. 

फिर Google ने निकाला Google Meet. तो आजकल हमारी Google Meet पर ही मीटिंग होती है. तो एक मीटिंग के दौरान ही उबासी ने ऐसा मार डाला कि हमें मची चुल. ख़ुराफ़ाती दिमाग़ ने Google Meet का कैप्शन कर लिया ऑन.  

फिर छूटी पागलों वाली हंसी, आप भी देख लो-