इज़्ज़त की छीछालेदर करने के लिए एक तस्वीर ही काफ़ी है. आजकल सोशल मीडया पर चीज़ें इतनी तेजी के वायरल होती हैं कि इंसान को पता ही नहीं चलता कि कब वो हज़ारों लोगों के लिए हंसी का स्रोत बन गया. हम खुशनसीब हैं कि हमारे बचपने में सोशल मीडिया के नाम पर कुछ नहीं था, नहीं तो हमारी जवानी किसी को शक़्ल दिखाने लायक नहीं होती. ये कुछ ऐसे ही बच्चों की तस्वीरें हैं, जो सोशल मीडिया पर मज़ाक बन गए!

1. छोटू बड़ा हो कर ट्रैफ़िक लाइट बनना चाहता है!

2. ये छोरा तो 24 कैरेट खरा है भाई, मतलब Carrot!

3. बच्चा सोफ़े से ऐसे निकल रहा है, सोचिए वो क्या देख रहा होगा!

4. फैमिली फ़ोटो जिसमें पड़ोसी भी हैं! Because Neighbors are Family!

5. जब सपने में आसमान ऊपर हो और आप नीचे!

6. देख बहन Deodorant है बड़ा महंगा, तो ज़रा संभाल कर लगाना!

7. जब बड़ों के खिलौने बच्चों के हाथ लग जाएं!

8. रात के 3 बजे, अकेले टीवी देखता लड़का! बाकी तो आप Judge कर ही लेंगे.

9. बच्चा तो मासूम हैं, पर बैठने का तरीका कुछ अजीब नहीं लग रहा!

10. आप और आपका गंदा दिमाग!

भगवान ऐसी यादें किसी को न दे!