ऑफ़िस में एक्स्ट्रा काम के नाम पर बहाने बनाने वालों ज़रा इस हार्ड वर्किंग Receptionist से भी मिल लो. जनाब इतने हार्ड वर्किंग हैं कि अच्छे अच्छों को टेंशन में डाल देंगे. दो दिन की छुट्टी के बाद मंडे को ऑफ़िस जाने में हमारी हालत ख़राब हो जाती है लेकिन ऑफ़िस के नाम पर इनका चेहरा खिल उठता है. 

हमें तो नहीं, लेकिन कोई है जिसे सूट-बूट पहनकर ऑफ़िस जाना बेहद पसंद है. 

news18

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक तस्वीर ख़ूब वायरल हो रही है. तस्वीर किसी इंसान की नहीं, बल्कि एक सूटेड बूटेड एक मगरमच्छ की है. ऑफ़िस रिसेप्शन पर बैठा ये मगरमच्छ कंप्यूटर को घूरता दिखाई दे रहा है. काम करता ये मगरमच्छ बेहद ख़ुश नज़र आ रहा है जो अक्सर हम इंसान नज़र नहीं आते. 

तस्वीर कहां की है ये तो नहीं पता, लेकिन सोशल मीडिया पर लोग इसे हार्ड वर्किंग ज़रूर कह रहे हैं-