जुगाड़ भी अपने आप में एक अद्भुत कला है. ये हर किसी के बस की बात नहीं है, लेकिन इस दुनिया में जितने भी जुगाड़ू लोग हैं उनका दिमाग चाचा चौधरी के दिमाग़ से भी तेज़ दौड़ता है ये बात 100 टका सच है. इसीलिए 21वीं सदी में ‘जुगाड़’ को ‘क्रिएटिविटी’ कहा जाता है. भले ही वैज्ञानिक आविष्कार में जुटे रहते हों, लेकिन असल में सबसे बड़े आविष्कारक, तो वो लोग हैं, जिन्हें दुनिया ‘आलसियों’ के नाम से जानती है. आलसपन में ऐसे लोग जो आविष्कार करते हैं भारत में उन्हें जुगाड़ू कहते हैं. (DIY Fixes)

ये भी पढ़ें- इन 28 लोगों की क्रिएटिविटी भले ही आपको बकवास लगे, लेकिन इनके बनाए जुगाड़ कमाल का काम करते हैं

aubtuaubtu

रोज़मर्रा की ज़िंदगी में हमें कहीं न कहीं, कोई न कोई जुगाड़ (DIY Fixes) देखने को मिल ही जाता है. मौका मिलने पर हम ख़ुद भी जुगाड़ बनाने से चूकते नहीं हैं. आलसपने की भी एक लिमिट होती है, लेकिन कुछ लोगों ने तो इस लिमिट को ही क्रॉस कर दिया है. तो चलिए फिर आज आप भी इसी तरह के कुछ बेहद शातिर जुगाड़ू लोगों की करामात का एक नज़ारा देख लीजिये. (DIY Fixes)

1- कभी 3 टायर वाली ऑडी में लॉन्ग ड्राइव पर गये हो.

aubtu

2- ये रेफ़्रिजेरेटर तो एयर कंडीशनर निकला.

aubtu

3- जुगाड़ के भरोसे ही तो पूरी दुनिया मौज़ काट रही है.

aubtu

4- इतनी महंगी गाडी ख़रीदने का क्या फ़ायदा?

aubtu

5- ये आराम का मामला है.

aubtu

ये भी पढ़ें- आलसपन और जुगाड़ के ज़बरदस्त कॉम्बो ने इन 15 लोगों को बना दिया है जुगाड़ू नंबर वन  

6- CPU बार-बार गरम हो रहा था. इसलिए सोचा कुछ ठंडा हो जाये.

aubtu

7- साला कोई रात में टायर ही चुरा लिया, फिर ये पड़ा.

aubtu

8- कम्प्यूटर को खिड़की समझ लिए हो क्या बे!

aubtu

9- ये पक्का किसी जुगाड़ू (DIY Fixes) डॉक्टर का घर होगा.

aubtu

10- जब तक अच्छे से तोड़ेंगे नहीं, तब तक छोड़ेंगे नहीं.

aubtu

11- इनकी गाडी पर किसी ने स्क्रैच मार दिया था.

aubtu

12- ये है बैचलर लौंडों का बैचलर कांड. 

aubtu

13- अरी साला… ये तो जीनियस निकला.

aubtu

14- ये तो आप सभी हर रोज़ देखते ही होंगे. 

aubtu

15- ये क्या बकलोली है बे?

aubtu

अगर आपके पास भी हैं ऐसे कुछ ऐसी तस्वीरें तो हमारे साथ भी शेयर करें.

ये भी पढ़ें- जुगाड़ के मामले में भारतीयों का दिमाग़ चलता नहीं, रॉकेट सा दौड़ता है, ये उसी का नमूना है