किसी भी फ़ोटोग्राफ़र को एक ख़ूबसूरत तस्वीर खींचने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती है. इसके लिए उन्हें ख़ूबसूरत बैकग्राउंड, अच्छी लाइट और परफ़ेक्ट टाइमिंग की ज़रूरत होती है. कभी-कभी ये सभी चीज़ें एक साथ मिल पाना बेहद मुश्किल हो जाता है. ऐसे में फ़ोटोग्राफ़र की स्किल काम आती है. एक प्रोफ़ेशनल फ़ोटोग्राफ़र अपनी स्किल से बिना ख़ूबसूरत बैकग्राउंड के भी अच्छी तस्वीर खींच सकता है, लेकिन कभी-कभी चीज़ें कुछ ऐसी हो जाती हैं कि फ़ोटोग्राफ़र चाह कर भी कुछ कर नहीं सकता. इस दौरान बैकग्राउंड में कुछ महानुभाव चंद सेकंड के लिए ऐसे दर्शन दे जाते हैं, जिनकी वजह से ख़राब तस्वीर भी मज़ेदार बन जाती है.

ये भी पढ़ें- आलसपने की ये 15 तस्वीरें सबूत हैं कि जुगाड़ू लोगों का दिमाग़ चाचा चौधरी से भी तेज़ दौड़ता है

pupperish

चलिए आप भी बैकग्राउंड की खुराफ़ात से निकली इन तस्वीरों का आनंद उठाइये-

1- तुम क्या बॉडी दिखाएगा, मेरी बॉडी भी देख लो

pupperish

2- कुत्ते ने महफ़िल लूट ली भाई

pupperish

3- अरे…कोई मेरी तस्वीर भी ले लो भाई

pupperish

4- गर्लफ्रेंड के साथ ऐसा सलूक कौन करता भाई!

pupperish

5- क्यों कन्फ़्युजिया गए न!

pupperish

ये भी पढ़ें- अगर आपने इन महारथियों के ये 18 खुराफ़ाती जुगाड़ अपना लिए तो ज़िंदगी सेट हो जाएगी बॉस 

6- डॉल्फ़िन इन दोनों के प्यार का साक्षी है

pupperish

7- एक तस्वीर में देखिए… तितली से प्यार और डर

pupperish

8- अरे मैं भी हूं, जब देखो तुम इसके साथ ही फ़ोटो लेती हो

pupperish

9- Boy Will be Boy!

pupperish

10- महारानी ने बैक ग्राउंड में आकर महफ़िल लूट ली

pupperish

ये भी पढ़ें- जुगाड़ के मामले में भारतीयों का दिमाग़ चलता नहीं, रॉकेट सा दौड़ता है, ये 25 जुगाड़ उसी का नमूना हैं

11- अरे अम्मा…पीछे तो देखो

pupperish

12- अरे भाई मेरी फ़ोटो भी ले लो, इन दो लौंडों से अच्छा दिखता हूं

pupperish

13- ये तो साला पोपट हो गया

pupperish

14- इन दो पुलिसवालों ने सारा क्रेडिट ले लिया

pupperish

15- दूसरे घोड़े ने पाउट करके माहौल बना दिया

pupperish

ये भी पढ़ें- कौन कहता है कि जुगाड़ में सिर्फ़ भारतीय माहिर हैं, ज़रा इन 25 फ़िरंगियों के कारनामे देखिये

16- ये ले टी शर्ट खोलकर मैं तेरे से अच्छा लग रहा हूं

pupperish

17- दूल्हा-दुल्हन शादी में तो ये दीदी खाने में बिज़ी हैं

pupperish

18- बैकग्राउंड वाले बच्चे ने तो दिल ही जीत लिया

pupperish

19- बैकग्राउंड वाली लड़की अपने ही टशन में है

pupperish

20- बच्चे ने ग़लत जगह हाथ रख दिया.

pupperish

क्यों आया न मज़ा?  

ये भी पढ़ें- मिलिए दुनिया के 13 सबसे बड़े जुगाड़ू लोगों से जिनके अतरंगी जुगाड़ देख कर हंसी नहीं रुकेगी