अंग्रेज़ी बड़ी ही इंटरेस्टिंग लैंग्वेज है. काहे कि ज़्यादतर भारतीयों को आती नहीं है. यही लिए सबका इंटरेस्ट इस पर बना रहता है, बिल्कुल वैसे ही जैसे मोहल्ले की ख़ूबसूरत शहज़ादी पर चौराहे पर खड़े लखैरे आशिकों का इंटरेस्ट होता है. इतिहास गवाह है कि न उस ख़ूबसूरत मोहतरमा ने कभी इन लखैरों को घास डाली और न ही अंग्रेज़ी ही हम ज़्यादातर भारतीयों से रिलेशनशिप रखना चाहती है. लेकिन ईमान की कसम कोशिश दोनों ही जगह हौक के जारी है.
उत्तर भारतीयों के साथ समस्या कुछ ज़्यादा ही है. हम अंग्रेजी बोलने से पहले ही खींसे निपोर देते हैं. फुल कॉन्फिडेंस से किसी को हाऊ आर यू पूछ डालें तो अच्छा-भला आदमी भी यकायक मर जाए. दोष हमारा नहीं बल्क़ि ससुरे नेताओं का है. हिंदी मां है कहकर फुसलाते गए. ये नहीं बताए कि अंग्रेज़ी वो बाप है, जिसके सामने आते ही पतलून टाइट हो जाती है. मने पिता जी जैसे सार्वजनिक बेज्जती का कार्यक्रम चलाते हैं, वैसे ही अंग्रेजी भी दुनियाभर के आगे इज़्ज़त को उधेड़ कर रख देती है. ‘इज़, आर, एम’ की इस बेरहम दुनिया में ‘है, हैं और हूं’ सुनकर रिंकिया के पापा ही नहीं मम्मी भी ‘हींहींहीं’ हांस देती हैं. लेकिन अब पछताए होए क्या ‘वैन बर्ड्स चुग द खेत.’
हालांकि, इत्ता निराश होने की ज़रूरत भी नहीं है. काहे कि जैसे शरीर की खुझली मिटाने की गारंटी ज़ालिम दवाखाना देता है, वैसे ही अंग्रेज़ी बोलने की खुझली भी चौराहे-नुक्कड़ों पर टंगे विज्ञापनों में दूर की जा रही है. ऐसे-ऐसे विज्ञापन पड़े हैं कि जिन्हें देख अंग्रेज़ी आए या न आए मगर हंस-हंस के आंखों से आंसू ज़रूर टपक पड़ेंगे.
मतलब इसको ही ले लीजिए, ये ससुरा दिनदहाड़े अंग्रेजी बोलना सिखा रहा है. इस विज्ञापन को आईपीएस पंकज नैन ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘इंग्लिश सिखाएगा या डकैती.’
English सिखाएगा या डकैती 😂 pic.twitter.com/0b0EZy1y2i
— Pankaj Nain IPS (@ipspankajnain) June 9, 2020
अब इस डकैती के बाद ट्विटर पर अंग्रेज़ियत भरे विज्ञापनों की ऐसी बकैती शुरू हुई कि मारे हंसी के जबड़ा पिरा गया. मतलब लौंडों ने कोहराम मचा के रख दिया. अंग्रेज़ी के साथ ही एक से बढ़कर एक जबर दावे पेश किये जाने लगे.
— Virender Singh 🇮🇳 (@virenderkhichi) June 9, 2020
— Xi Jinping (@iamJinping) June 9, 2020
@ipspankajnain sir.. I got much better than your advertisement😂 pic.twitter.com/hqyaPzIm9q
— Xi Jinping (@iamJinping) June 9, 2020
सर जी वह अंग्रेजी सिखाएगा या डकैती पता नहीं पर यह तो मरे लोगों को जिन्दा करता है | pic.twitter.com/cvRJqg9gQC
— ⚫ Lucifer ➰ (@pennywise004) June 9, 2020
रोड़ रोल्लर बॉडी मस्साज😉 pic.twitter.com/jWCSY1DUai
— Naveen Bhardwaj (@wrwre) June 9, 2020
Kuch sune hua lag raha hai ye pic.twitter.com/uDIpzmvAHD
— Arbaz Siddiqui (@arbazsami4) June 9, 2020
Holy shittt😂😂 Where the fuck is this Jahanabad ? 🤣 pic.twitter.com/nbwPzgtBvB
— Rajan~Nik (@ra1croft) June 11, 2020
We can see the competition… https://t.co/8Dyly7MCvk pic.twitter.com/KPVAzpEEY7
— SANJAYKUMAR (@svpom786) June 9, 2020
ऊपर लिखी लाइन से किसी को मतलब नहीं हैं।
— RayMal Rao (@RaoRaymal) June 9, 2020
काम की बात नीचे लिखी हुई हैं। 😂😂😂 pic.twitter.com/OQbp3G7Hxa
कौन सा विज्ञापन देखकर आप लोगों को ज़्यादा एन्जॉयिंग वाला फीलिंग हुआ है? हमें कमंट्स डिब्बा में ज़रूर बताएं. और अगर आपके भी अगल-बगल खंभा-दीवार पर ऐसे विचित्र विज्ञापन दिए हों तो तुरंत वहां से सॉरी शक्तिमान बोल कट लें.