Cake का नाम सुन कर ज़्यादातर लोगों के मुंह में पानी आ जाता है. बर्थ-डे पर Cake काटने में जो मज़ा है वो और किसी चीज़ में कहां, लेकिन आज जिन Cakes के डिज़ाइन दिखाने वाले हैं उसे देख कर आपके मुंह में पानी नहीं, बल्कि उल्टी आ सकती है. New York की रहने वाली Katherine Dey की उम्र 30 साल है और उन्हें अजीब और घिनौने Cakes बनाने में महारत हासिल है. इन डिज़ाइन्स को देख कर आपको Cake से नफ़रत हो जाएगी.
आपके लिए टॉप स्टोरीज़