आज के दौर में आपको एक से एक तीसमार खां मिलेंगे, जो अपनी पोस्ट से आपका दिन बना देंगे. देखा जाए, तो आज हर कोई फेसबुक-फेसबुक खेल रहा है. अपनी ज़िंदगी के सभी पलों, बातों, हरकतों और शरारतों को आभाषी दुनिया में सार्वजनिक कर रहा है. यह अब एक रिवाज़ सा बन चुका है. ख़ैर हम आपको इन सभी मुद्दों में नहीं उलझाना चाहते हैं. हम आज आपको ऐसे नमूनों से मिलवाने जा रहे हैं, जिन्होंने फेसबुक पर पागलपन की सभी हदें पार कर दी हैं. हम दावे के साथ कह रहे हैं कि इन फ़ोटोज़ को देखने के बाद आप कॉमेडी शोज़ देखना बंद कर देंगे.
बड़ा बेदर्दी है रे
जी हां यही सच है
आप एक नं के @#$@ हैं
वाह रे जवानी
ज़िंदगी में और क्या बचा है
यही कर ले बेटा
अब मान गए
सोच लो तेरा क्या होगा
हम जानते हैं सच्चाई
बाप रे
डर गए दादा
भइया. आप समझ जाइए कि ये एक ऐसा सच है, जिसे कोई नहीं दोहराना चाहेगा.
आपके लिए टॉप स्टोरीज़