आदमी चाहे बहुत होशियार हो या फिर निहायती मूर्ख, दोनों में एक समानता होती है. दोनों ही अपने कामों से दुनिया को आश्चर्य में डाल देते हैं. ये बात अलग है कि मूर्ख आदमी के काम देखकर ख़ुशी कम झटका ज़्यादा लगता है. 

ऐसे में अग़र इन्हीं मूर्ख धुरंधरों के हाथों आप कंस्ट्रक्शन या फिर किसी चीज़ की मरम्मत का काम छोड़ दें, तब सोचिए क्या परिणाम होंगे. आप जितना अंदाज़ा भी नहीं लगा सकते, उससे भी भयानक. फिर चाहें आप जितना भी उन्हें साफ़ निर्देश दे दिए हों, ये गुड़-गोबर किए बिना चैन से नहीं बैठेंगे. 

हम आज ऐसे ही काम बिगाड़ू लोगों का फैलाया हुआ रायता आपके सामने परोसने जा रहे हैं, जिन्हें देख आपको हंसी और बौराहट एकसाथ फील होगी. 

1. ये किसी उल्टी खोपड़ी वाले की कलाकारी है.

brightside

ये भी पढ़ें: Accident को खुला बुलावा है ये 17 तस्वीरें, इन्हें बनाने वाले डिज़ाइनर की डिग्री पक्का नकली होगी

2. अबे …. माफ़ कीजिएगा मैं ग़लती से इधर-उधर निकल जाता हूं.

brightside

3. पेंट ज़्यादा था या फिर खुरपेंची, कुछ भी हो काम पूरा हुआ.

brightside

4. मकान और मुकाम ऊंचा हो न हो, पर दरवाज़ा ऊंचा होना चाहिए.

brightside

5. जिसका कलम ही अंधेरे की तरफ़ हो, उसके काम में उजाला खोजना बेमानी है.

brightside

6. सीमेंट पर क्यों खर्चा करना, जब 5 रुपये के टेप से काम चल सकता है!

brightside

7. माप क्या लेनी बे, तुम करो बाकी तो जोड़ ही देंगे.

brightside

7. माप क्या लेनी बे, तुम करो बाकी तो जोड़ ही देंगे.

brightside

9. अब ये घर पूरी तरह सुरक्षित है.

brightside

10. बहुद इमेरजेंसी हो तो आप एक बालकनी नीचे उतर सकते, बाकी भगवान मालिक.

brightside

11. इस सड़क को पार करने के लिए आपको उल्टा होना पड़ेगा.

brightside

12. एक सुरक्षित इलेक्ट्रिकल बॉक्स, जिसे बच्चे तो क्या बड़े भी नहीं खोल पाएंगे.

brightside

13. इसे लगाने वाला भी ट्यूबलाइट ही है.

brightside

14. काहे की जल्दबाज़ी, आराम से बैठकर निकालिए पैसा.

awesomeinventions

15. घर पर ऐसे दरवाज़े बनवाएं, ताकि मेहमान चाहकर भी न आ पाएं.

awesomeinventions

16. बंद दरवाज़ा मूवी इसे देखने के बाद बनी थी. 

awesomeinventions

आज काम करने और काम लगाने के बीच का अंतर मालूम पड़ गया.