ख़तरनाक

बेहद ख़तरनाक
आशिक़ के शेर

मतलब अगर सामान्य दिमाग़ का(अर्थात् Single) शख़्स पढ़ ले तो कतई Relationship में न आए. सच्ची में… दर्द का अंदाज़ा लगाते ही रूह कांप जाती है. हमारे आस-पास दर्द में डूबे आशिक़ों की कतई कमी नहीं है. चाहो तो अपनी फ़ेसबुक की टाइमलाइन या फिर WhatsApp का Status खोलकर देख लो.


अब ट्विटर पर नज़रें दौड़ाते-दौड़ाते हमें एक ऐसे ही शख़्स का अकाउंट मिला. मतलब एक-एक ट्वीट में पहले से ज़्यादा दर्द. कुछ ट्वीट्स को पढ़कर तो ऐसा लगा मानो उसके दिल में किसी ने एटम बम मार दिया हो, पूरा किला धुंआ-धुंआ हो गया हो. 

अब प्यार, इश्क़ या मोहब्बत चीज़ ही ऐसी है. पोस्ट हो, वीडियो हो, या हो ट्वीट अगर इस विषय से मिलता-जुलता है तो ध्यान जाएगा ही. फरवरी 2019 में बने इस अकाउंट के 10 हज़ार से ज़्यादा Followers हैं.   

कुछ चुनिंदा ट्वीट्स हाज़िर हैं: 

हम उम्मीद करते हैं कि इस शख़्स को दोबारा इश्क़ वाला लव हो जाए.