किसी भी रेस्टोरेंट या कैफ़े में जाते हैं तो पानी से बोतल तक लेकर फ़लाना-ढिमकाना टैक्स तक सबकुछ भरना पड़ता है.
कहीं-कहीं तो खाने का रेट देखकर लगता है कि एसी का ख़र्च भी खाने में जोड़ देते हैं.
अगर अब आपको पता चले कि बेवकूफ़ों टाइप सवालों के लिए भी पैसे लगते हैं तो आप क्या कहेंगे? अमेरिका का एक रेस्टोरेंट सालों से ऐसा ही कर रहा है.
Reddit यूज़र @humblemangoes ने ये तस्वीर शेयर की. फिर क्या था ये वायरल हो गई.
Bored Panda के अनुसार जब Zomato पर रेस्टोरेंट का मेन्यू देखा गया तो उसमें भी Stupid Question का दाम लिखा था.
Today Food से बातचीत में रेस्टोरेंट के जनरल मैनेजर, Hunter Landry ने बताया,
‘ये मज़ाक में लिखा गया. आज की दुनिया में बातों को हल्का-फुल्का रखना बहुत अच्छी बात है. जब किसी टेबल पर बैठे लोग हमसे बात-चीत करते हैं या फिर जब वे चार्ज के बारे में पूछते हैं तो ये मज़ेदार होता है.’
कुछ कस्टमर्स जान-बूझकर बेवकूफ़ी वाले सवाल पूछते हैं.
लोगों का रवैया भी देख लीजिये-
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
आपके लिए टॉप स्टोरीज़