डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के राष्ट्रपति नहीं रहे लेकिन मीम मार्केट में अब भी काफ़ी क़ीमती हैं! अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में अपनी हार किसी भी हालत में स्वीकार करने को तैयार नहीं थे डोनाल्ड ट्रंप.

जो बाइडेन के राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद भी ट्रंप ने ‘मैंने चुनाव जीता’ ट्वीट किया. 

ट्रंप के पोस्ट को ट्विटर ने ‘Disputed Information’ क़रार दिया. ट्विटर ने पोस्ट के नीचे लिखा ‘Multiple Sources Called This Election Differently’


3 नवंबर से ही ट्रंप ने बेहद अजीबो-ग़रीब ट्वीट्स किए हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में जो बाइडेन ने जीत हासिल की. 

अब लोग ‘This Claim Is Disputed’ के साथ कई ट्वीट्स और पोस्ट शेयर कर रहे हैं-