ऐसा लगता है कि ये लखनऊ का है. क्या हुआ, ‘ मुस्कुराइए जनाब, आप लखनऊ में हैं’ ये कहावत नहीं सुनी क्या? वैसे हम मज़ाक कर रहे हैं, ये डॉगी Sao Paulo, Brazil का है और इसका नाम Pandora है. आप सोच रहे होंगे कि इसके इंसानों जैसे दांत कैसे हैं? दरअसल, ये नकली दांत Pandora को गार्डन में ज़मीन के नीचे गड़े मिले, जब वो रोज़ की तरह मिट्टी खोद रहा था.
इस डॉगी के चेहरे पर ये चमचमाती मुस्कान देखिए!
चालाक Pandora ने इन नकली दांत को खराब करने के बजाए, उसे अपने मुंह में फ़िट कर लिया. अब इसके चेहरे की मुस्कान देखिए. इसके मालिक Lucas Alves Magalhaes ने जब इसका चेहरा देखा, तो उसकी हंसी नहीं रुकी.
Lucas ने बताया कि ये दांत उसके घर में पहले रहने वाले लोगों में से किसी के हैं.
आपके लिए टॉप स्टोरीज़