हिमेश रेशमिया की फ़िल्म हैप्पी हार्डी एंड हीर का ‘तेरी मेरी कहानी’ सॉन्ग गाकर भले ही रानू मंडल रातों रात स्टार बन चुकी हों. लेकिन इंटरनेट पर उनके इस गाने के मीम्स उनसे कहीं ज़्यादा हिट हो चुके हैं.
दरअसल, इन दिनों सोशल मीडिया पर उनके इस गाने का एक और वीडियो जबरदस्त तरीके वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक कुत्ता ‘तेरी मेरी कहानी’ सॉन्ग पर रियाज़ करता हुआ नज़र आ रहा है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक शख़्स हारमोनियम के साथ रानू मंडल के हिट सॉन्ग ‘तेरी मेरी कहानी’ पर रियाज़ करता दिख रहा है. मालिक को रियाज़ करता देख उसका कुत्ता ‘बाघा’ भी रियाज़ में जुट जाता है. इसके बाद इन दोनों की जुगलबंदी से जो धुन निकलकर सामने आयी उससे सोशल मीडिया की फ़ौज़ मौज़ में आ गयी.
इंसान तो इंसान अब तो जानवर भी रानू मंडल के इस सुपरहिट सॉन्ग के फ़ैन हो चले हैं.
इस वीडियो को पहली बार फ़ेसबुक पर पश्चिम बंगाल के बैरकपुर निवासी सुबिर ख़ान ने शेयर किया था. अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फ़ैल रहा है. इस वीडियो को अब तक 59 हज़ार लोग शेयर कर चुके हैं.
सोशल मीडिया पर मालिक से ज़्यादा तारीफ़ कुत्ते की हो रही है-
Contrarian Cousin sent me this last night and Im still laughing 😂😂😂 pic.twitter.com/VPzaudcUVD
— manjula narayan (@utterflea) January 15, 2020
Dog: Well then I too can and WILL sing…
— Ap@₹n@🇮🇳 (@aparnaAD2) January 15, 2020
एक यूज़र ने कहा ‘कुत्ते के साथ मालिक ने ना इंसाफ़ी की है. हारमोनियम का कुछ हिस्सा बजाने के लिए कुत्ते को भी देना चाहिए था’.
That human singer is very biased. He could have given small portion of harmonium to dog as well. #Kaliyug
— Common Man (@co_mmonman) January 15, 2020
Just laughing & laughing.
— wuntakal laxman (@WuntakalL) January 15, 2020
Kyu uske abba harmonium khaate the kya?😂😂
— Sparky Sparkles⛄ (@itssparklesbish) January 15, 2020
Peechle janam mein singer hoga yeh kutta 🤣🤣🤣
— chandan (@chandan27648045) January 15, 2020
अब्बा हारमोनियम बजा रहे हैं
— Nikhil Banerjee (@NikhilBanerjee5) January 15, 2020
The only difference I noticed is, one of the those two singers don't have lyrics.
— Common Man (@co_mmonman) January 15, 2020
Except lyrics everything else is same. So both singers deserves harmonium.
Even if your master is a terrible singer, you can’t bite him.
— Humör_Monger (@NandulaAditya) January 15, 2020
Loyalty clause.🤦
😂😂😂😂😂 दिन की शुरुआत अच्छी हुई है आज
— प्रेरणा (@prena_) January 15, 2020
That dog after few days pic.twitter.com/fa31CWuZ5E
— Ashwin Yadav (@Ashwinky7) January 15, 2020
— htnakamu♋🅱️🕉️🔯 (@htnakamu) January 15, 2020
Hahaha
— manjula narayan (@utterflea) January 15, 2020