पुलिस का नाम सुनते ही अच्छे-अच्छों की हेकड़ी निकल जाती है. उत्तर प्रदेश पुलिस भी अपने कुछ अच्छे, तो कुछ बुरे कारनामों के लिए फ़ेमस है.
अब जब बात पुलिस की ही हो रही है, तो यूपी पुलिस के एक अधिकारी हैं राहुल श्रीवास्तव. राहुल वर्तमान में यूपी पुलिस में अडिशनल एसपी (टैक्निकल सर्विसेज) के पद पर तैनात हैं. राहुल गैलेंट्री मेडल प्राप्त कर चुके हैं इसलिए बड़े होनहार अफ़सर माने जाते हैं.
राहुल श्रीवास्तव सोशल मीडिया पर काफ़ी एक्टिव रहते हैं. हाल ही में उन्होंने अपने पर्सनल ट्विटर हैंडल से एक वीडियो शेयर किया. जो किसी थाने का मालूम होता है.
कभी कभी हमारे कारागार में भी कलाकार मिल जाते हैं!
— RAHUL SRIVASTAV (@upcoprahul) March 23, 2019
अगर पीने के शौक़ से ज़्यादा गाने के शौक़ पर ध्यान देते तो शायद बंदीगृह के बजाए किसी सिंगिंग टैलेंट शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री मिल जाती! pic.twitter.com/GcUvUsa736
सोशल मीडिया पर ख़ूब वायरल हो रहे इस वीडियो में ये क़ैदी गाना गाता हुआ सुनाई दे रहा है. गाना भी ऐसा कि मानो बिहार की शराब बंदी का सारा असर इसी पर हुआ हो.
कभी कभी हमारे कारागार में भी कलाकार मिल जाते हैं!
— RAHUL SRIVASTAV (@upcoprahul) March 23, 2019
अगर पीने के शौक़ से ज़्यादा गाने के शौक़ पर ध्यान देते तो शायद बंदीगृह के बजाए किसी सिंगिंग टैलेंट शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री मिल जाती! pic.twitter.com/GcUvUsa736
इस वीडियो को पोस्ट करते हुए राहुल श्रीवास्तव ने लिखा कि, कभी-कभी हमारे कारागार में भी कलाकार मिल जाते हैं! अगर पीने के शौक़ से ज़्यादा गाने के शौक़ पर ध्यान देते, तो शायद बंदीगृह के बजाए किसी सिंगिंग टैलेंट शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री मिल जाती!
वैसे राहुल श्रीवास्तव ने बात तो एकदम पते वाली की, लेकिन ट्विटर सेना कहां चुप रहने वाली थी, लग गए मज़े लेने.
बड़ा दर्द इस आवाज़ में सर😉😂
— Abid (عابد)🇮🇳 (@AbidKhanLive) March 23, 2019
ये अपने हाई नोट पर अच्छे से रियाज करे तो उम्दा गायक बन सकता है और इस चौकी का नाम रोशन कर सकता है.. 😂😂
— ચૌકીદાર અસહિષ્ણુ ભારતીય (@katusatya_) March 23, 2019
कुछ यूजर्स ने हवालात में बंद इस क़ैदी को छोड़ने की गुहार लगाई है.
छोड़ दीजिए, कलाकार है…।
— Rajiv K Mishra (@rajivjournalist) March 23, 2019
कुछ ने इसकी गायिकी की तारीफ़ की.
इसमें कोई शक नहीं
— वीर बहादुर सिह धाकरे एडवोकेट ( आगरा ) (@veerbahadur086) March 23, 2019
आवाज में दम है।
कुछ पूछ बैठे कि आख़िर इसका जुर्म क्या है और क्यों गिरफ़्तार किया है?
इनका जुर्म क्या है
— 🙏अश्वनी कुमार राय🙏 (@i8YjIKjW7ZGZX7g) March 23, 2019
उम्मीद है गहरी धाराओं का नही होगा ।
— Alok Pandey (@AlokPandeyUP72) March 24, 2019
थोड़ी सी जो पी ली है,
— Atul Rathore (@Upcopatul) March 23, 2019
चोरी तो नहीं की है… ~ श्री श्री पीके हवालातबादी!!
😂😂😂😂😂
माफ कीजिये सर, टैलेंट तो गुनहगारों में भी होता है!
— Hemant Singh Thakur (@HemantS43268900) March 25, 2019
कोई भी गुनाह बिना टैलेंट के नहीं होता..!!
आप लोगों ने भी तो इसे वाइल्ड कार्ड एंट्री दे रखी है ।
— Dr.Piyush Yadav (@piyushsamajwadi) March 24, 2019
छोड़ दो सर इसे इतना बड़ा कलाकार है
— CHAWKIDAR S K SINGH 🇮🇳💉 (@arpimune) March 24, 2019
थोड़ी ज्यादा हो गई होगी
जी थोडा़ सा पिला के तो देखो
— santosh mishra पक्षपाती (@santosh45457088) March 25, 2019
जगजीत सिंह को भी पीछे न छोड़ दें तो कहना।
जेल का गम है मगर भुलाने के लिये मयखाना नंही है।
— NITIN INDIAN (@ntn_kansal) March 24, 2019