पंजाब में चुनाव सिर पर हैं, सारी पॉलिटिकल पार्टियां कमर कस कर तैयार हैं. प्रचार के लिए सारे प्रत्याशी कई तरह के हथकंडे आज़मा रहे हैं. अपनी पार्टी को जनता की नज़रों में लाने के लिए रैलियां, गाने, कार्यक्रम तो होते ही थे, पर बीजेपी और आम आदमी पार्टी को झटका देते हुए कांग्रेस के कैप्टेन अमरिंदर सिंह एक वीडियो लेकर आये हैं. हालांकि, इस वीडियो को वेरीफाई नहीं किया जा सका है.
ये वीडियो बॉलीवुड की किसी एक्शन फ़िल्म का एक सीन है, जिसमें शाहरूख खान की आगामी फ़िल्म ‘रईस’ के म्युज़िक को मिलाया गया है. वीडियो में कैप्टेन अमरिंदर सिंह विलेन्स को मार-मार कर धूल चटा देते हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि विलेन्स की जगह अरविन्द केजरीवाल और बादल भाइयों का चेहरा लगाया है. ये वीडियो कुछ हफ़्तों पुराना है, क्योंकि एक सीन में सिद्धू भी मार खाते दिख रहे हैं.
आप भी देखिये पहले इस वीडियो को:
First time I’ve seen the Congress get creative with election communication. Betting this is the Prashant Kishore effect. Fun watch. pic.twitter.com/C00kPelgBb
— Rahul Kanwal (@rahulkanwal) January 18, 2017
भैया, अब तो सिद्धू को माफ़ कर दो, उन्होंने तो आपका दामन थाम ही लिया है. बाकी इस वीडियो को लेकर किसी भी राजनीतिक पार्टी ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.