कल देश भर की मीडिया और जनता, सोनू निगम पर नज़र टिकाई बैठी थी. पिछले कई दिनों से वो अपने अज़ान वाले विवादित बयान से चर्चा में हैं. हद तो तब हो गई, जब उनके खिलाफ़ मौलवी Syed Sha Atef Ali Al Quaderi ने फ़तवा जारी किया कि जो उन्हें गंजा कर, जूते-चप्पल की माला पहना कर पूरे देश में घुमाएगा वो उसे दस लाख रुपये देंगे. नहले पे देहला तब पड़ा, जब सोनू ने मौलवी साहब की चुनौती मान ली और पूरी ​मीडिया के सामने सिर मुन्डवा दिया.

DNA

लेकिन इन सब के बीच एक व्यक्ति था, जो इस माहौल में रहते हुए भी अपनी मौज में था. वो वहीं सोनू के बगल में बाकी लोगों के साथ खड़ा था, लेकिन उसकी रूचि सोनू के बालों में नहीं, बल्कि किसी और चीज़ में थी.

आमतौर पर अपको ये तस्वीर ​किसी आम प्रेस कॉन्फ्रेंस जैसी लगेगी, जिसमें कोई मोबाइल से फ़ोटो ले रहा है, तो कोई माइक लेकर खड़ा है.

लेकिन ज़रा आंखों को ज़ूम कर के देखिए. ये जनबा टॉयलेट क्लीनर जैसी कोई बोतल लेकर शायद उसकी Expiry Date देख रहे हैं.

वैसे कुछ-कुछ सोनू की तरह दिखने वाले इस व्यक्ति का नाम आलिम हकीम है, और ये वही हैं जिन्होंने सोनू को गंजा किया.

आप सोच रहे होंगे कि ये बंदा टॉयलेट तो साफ़ नहीं ही करेगा. आप बिल्कुल सही हैं, इस आदमी के हाथ में ये परफ़्यूम की बोतल है.

भाई साहब भी बाकियों की तरह अपना काम ही कर रहे हैं, इसके बाद इन्हें सोनू के बाल जो काटने थे.

चलिए नीचे कमेंट कर के बताईये कि ये जनाब इस बोतल में क्या देख रहे थे?

Tenor