Single
काफ़ी Single
जिस पर आर्टिकल लिखा गया है
Single होना, अकेले रहना, बैचलर ये सब कुछ ऐसे शब्द हैं जिससे लोगों की रूह कांप जाती है. प्यार पाने के लिए आज की दुनिया के लोग कई तरीके आज़माते हैं, डेटिंग ऐप्स उनमें से एक है.
ADVERTISEMENT

डेटिंग ऐप पर भी कुछ लोगों को हमेशा रिजेक्शन ही मिलता है. चैट तो कईयों से कर सकते हैं पर प्यार या पार्टनर मिलना सबके क़िस्मत में नहीं. इन ऐप्स पर प्रतियोगिता भी बहुत होती है. आसान नहीं इन पर भी मैच या राइट स्वाइप मिलना.
एक शख़्स ने अपने ऊपर चल रहे Single की साढ़े साती और दूसरों से कंपिटीशन को ख़त्म करने का दृढ़ निश्चय कर लिया. बंदे ने बना डाला ऐप, Singularity.
ये ऐप दूसरे डेटिंग ऐप्स,Tinger, Bumble, Hinge, Coffee Meets Bagel से काफ़ी अलग है. ये ऐप महिलाओं को तो साइन अप करने का मौका देगी, पुरुषों को नहीं. इस ऐप पर सिर्फ़ एक ही पुरुष होगा, ऐप को बनाने वाला डूड, Aaron Smith.

ADVERTISEMENT

Aaron का कहना है कि वो महिलाओं के अटेंशन के लिए दूसरे लड़कों से मुक़ाबला करते-करते थक चुका था. बस यही सोचकर उन्होंने कुछ हटकर करने की ठानी और ऐप बना डाला.
हम उम्मीद करते हैं कि Aaron को उनके Singlehood से आज़ादी मिले.
ADVERTISEMENT
आपके लिए टॉप स्टोरीज़