ज़िंदगी सरल होती है पर कुछ लोग जो है उसे जटिल बना देते हैं. जब भी लोगों के सामने कोई समस्या या परेशानी आन खड़ी होती है तो वो उसके बारे में सोच-सोच कर उसे और भी बड़ा बना देते हैं. ऐसे समस्या हल तो नहीं होती पर उसकी टेंशन और बढ़ जाती है.
ऐसी परिस्थितियों में लोग कुछ अजीब ढंग से बरताव करते हैं और जब वो ऐसा करते हैं तो ऐसी स्थिति उत्पन्न हो जाती है जिसे देखने और सुनने के बाद हंसी छूट जाए. तस्वीरों के ज़रिये हम आपको कुछ ऐसी ही हंसोड़ क्षणों के दर्शन करवाएंगे. इन्हें देख आप भी कहेंगे ये करना क्या चाहते थे.
ये भी पढ़ें: थकाऊ और बोरियत भरे दिन को भी मज़ेदार बना देंगी, जानवरों की ये 21 मज़ेदार तस्वीरें
1. ये साइकिल शायद इनके किसी काम की नहीं थी.

ये भी पढ़ें: ये हैं 80’s और 90’s की कुछ फ़नी हेयर स्टाइल्स, जो अब कभी लौट कर नहीं आएंगी
2. ये तो चावल के डिब्बे में भी रखने से ठीक नहीं होगा.

3. किसी को चोट तो नहीं लगी, चेक कर लो.

4. एक-दो इंच ऊपर नीचे हो जाएगा तो क्या फ़र्क पड़ेगा.

5. चीटिंग की हदें पार कर दी इन्होंने.

6. बेचारे का तो बेमतलब का ख़र्चा बढ़ा दिया इस पर्चे ने.

7. अभी भी इनको बाहर ही सोना है.

8. कहना क्या चाहते हो.

9. और फ़ोन लेकर जाओ, तुमको बड़ी सेल्फ़ी लेनी थी.

10. दिल ऐसा किसी ने इनका तोड़ा बर्बादी की तरफ़ इन्हें मोड़ा.

11. ब्रेड के पैकेट पर एक्सपायरी डेट लिखनी थी.

12. सेल्फ़ी लेने का क्या फ़ायदा जब सब लोग आए ही न उसमें.

13. लगता है समंदर का पानी घट गया था.

14. बात तो सही है.

15. अब कुछ लोगों के सामान लेट पहुंचेंगे.

16. ये कौन-सा मास्क है.

17. स्वीट कॉर्न की तो पुंगी बज गई.

18. जापान वालों के म्यूज़ियम भी अलग ही होते हैं.

19. ये सिर से कब से सांस लेने लगा इंसान.

लोग भी न लाइफ़ को जटिल बनाने का कोई मौक़ा नहीं छोड़ते.