नियम-कायदों का पालन करना चाहिए, लेकिन कभी-कभी इन्हें मानने पर ऐसा हो जाता है जिस पर न हंसा जाता है और न ही आंसू निकलते हैं. कुछ अजीब सी स्थिति होती है, लेकिन ये पल बहुत ही मज़ेदार होते हैं.
चलिए आपको कुछ ऐसे ही लोगों की तस्वीरें दिखाते हैं जिन्होंने निर्देशों का ऐसा पालन किया कि माहौल जॉली हो गया. इनकी इस नासमझी को आप क्या कहेंगे ये आप ही तय कीजिए.
ये भी पढ़ें: अगर मन उदास हो, तो इन नमूनों की ये मज़ेदार तस्वीरें देख लेना, हंसी रोके नहीं रुकेगी
1. इन्होंने गैप को सिलीकॉन की बॉटल से ही भर दिया.

ये भी पढ़ें: अगर दिन ख़राब जा रहा है तो ये 30 मज़ेदार तस्वीरें देख लो, कसम से मज़ा आ जाएगा
2. पिज़्ज़ा भी बोलना था ऑर्डर देते समय.

3. ये डस्टबिन नहीं असली वाला डस्टबिन इस्तेमाल करना था.

4. हां भई, आ गया स्वाद.

5. फ़र्श साफ़ करने को कहा था उसका सफ़ाया करने को नहीं.

6. ये तो बड़े ख़ुराफ़ाती निकले.

7. ये तो ऑर्डर नहीं किया था.

8. ये गिर न जाए.

9. इन्होंने ग़लत समझ लिया.

10. यहां पार्क नहीं करना था इसे.

11. अरे ये साइन बोर्ड उलटा हो गया है.

12. बड़ा कन्फ़्यूज़न है.

13. CD में फ़ोटो लानी थी, उसके ऊपर नहीं छापनी थी.

14. इससे भी नहीं खोलना है.

15. स्पेगेटी बनानी थी, स्टोव पर रखनी नहीं थी.

17. पूरे फ़ेस पर नहीं सिर्फ़ दाढ़ी पर लगानी थी क्रीम.

18. इन्हें फ़्री का माल कुछ ज़्यादा ही पसंद है.

19. इसलिए कहते हैं कुछ करने से पहले सोच लेना चाहिए.

20. अलग से अचार मांगा था, सैंडविच में डालने को नहीं कहा था.

21. हाथ धोने थे, साबुन नहीं.

22. चलो अब दोनों ही चोरी नहीं होंगे.

23. ये व्हील चेयर नहीं व्हीकल पार्क करने की जगह है.

इनकी अकल लगता है घास चरने गई थी.