एक लेडी है इंस्टाग्राम पर… अपनी फ़ोटोज़ को लेकर वो हमेशा चर्चा में रहती हैं. वो अक्सर सेलेब्रिटीज़ की फ़ोटोज़ की पैरेडी यानि उनकी नक़ल कर इंस्टाग्राम पर अपनी फ़ोटो डालती हैं. इस लेडी का नाम है सेलेस्टे बार्बर. साल 2015 में भी वो सुर्ख़ियों में आ चुकी हैं. उस समय भी उनके सुर्ख़ियों में आने की वजह इंस्टाग्राम इंटरनेशनल सेलेब्रिटीज़ फ़ोटोज़ की नकल करना था. तब से लेकर आज तक, वो इस पैरेडी को करती आ रही हैं.ये सब करने से अब उनके इंस्टाग्राम पर लगभग 4.5 मिलियन फ़ॉलोवर्स हो चुके हैं. यही नहीं, किम कर्डाशियन भी उन्हें फ़ॉलो करती हैं.
एक बार फिर से सेलेस्टे बार्बर अपनी नई कलेक्शन लेकर आ गई हैं, आइए दिखाते हैं आपको उनकी कुछ तस्वीरें:
रातों-रात फ़ेमस होने के बाद सेलेस्टे बार्बर ऑस्ट्रेलियन टीवी शोज़ में भी आ चुकी हैं. ‘All Saints, Home & Away’ और कॉमेडी सीरीज़ ‘How Not to Behave’ में काम करने के अलावा वो इंस्टाग्राम पर #celestechallengeaccepted नाम से पैरेडी फ़ोटोज़ अपलोड करती हैं. सेलेस्टे बार्बर बताती हैं कि हम देखा करते थे कि कैसे सेलेब्रिटी अपने बच्चों को स्कूल छोड़ने पर पर फ़ोटो डाला करते थे. बस मैंने भी उसी चीज़ की शुरुआत कर दी है. लेकिन शुरुआत में उनका ऐसा कोई प्लान नहीं था कि वो इसे आगे तक जारी रखेंगी, लेकिन मुझे ख़ुशी है कि मेरी इन सब चीज़ों की वजह से लोगों के चेहरे पर मुस्कान रहती है.