देश के मुद्दों को चर्चा के केंद्र में लाने वाली पत्रकारिता आज ख़ुद चर्चा का केंद्र बन गई है. टीवी न्यूज़ एंकरों की चाटुकारिता ने पत्रकारिता का गला घोंट दिया है. ऐसे में अब लोग बकायदा पत्रकारिता की शोक सभा आयोजित करने लगे हैं.

पत्रकारिता को श्रद्धांजलि देते हुए सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी शेयर किया गया है. इसमें एक शख़्स अगरबत्ती जलाए बेहद दुखी मन से दफ़्न हो चुके जर्नलिज़्म को याद कर रहा है.
90 के दशक में कैसे सीधा-सरल सा एवन बंदा हफ़्ते में दो बार आता था और हाथ जोड़कर काम की और हमारी बात करता था, लेकिन हमने उसे रोका नहीं. अब जबसे 24 घंटे आना शुरू हुआ, तबसे कलेश और सत्यानाश हो गया.

दरअसल, ये वीडियो शोर-शराबे वाली बकवास पत्रकारिता पर एक व्यंग्य है, अभिलाश थपलियाल ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इसे शेयर किया है.
Journalism की शोक सभा। 🙏🏼#satire #journalism #news #trp #JournalismIsDead #media #democracy #republic pic.twitter.com/ioZKFc7hoC
— Abhilash Thapliyal (@abhilashthapli) October 6, 2020
ये वीडियो ट्विटर तेज़ी से वायरल हो रहा है और अब तक 33 हज़ार से ज़्यादा बार इसे देखा जा चुका है. लोग वीडियो पर कुछ यूं रिएक्ट कर रहे हैं.
Okay, first i laughed, but in the end damn it gave me goosebumps coz it felt so real. U just Nailed it dude!! Yet another time👍
— Hitesh (@Hitesh53610158) October 7, 2020
Well done Sir. You can be the voice of peoples in sarcastic style. Great Job. pic.twitter.com/6jktJA04DA
— The Bio Student. (@The_Biostudent) October 7, 2020
Naughty media 😅😂😂 pic.twitter.com/Cb1jZUn4Yo
— Pankaj Thakur (@PankajT63938405) October 7, 2020
Superb job Abhilash
— Dr. Yash Hathi (@docyrh) October 7, 2020
Can’t even laugh at this satire
It felt so real when u acted because u just depicted the sad reality
We are to be blamed
Dekhna bandh Hoga tabhi dikhana bandha Hoga
Bhaii issse achha kuch nhi ho sakta … Logo ki akhe kholne ka liya
— Sahil Khan (@SahilKh20017046) October 7, 2020
Behtareen bro…super duper
— Satyakam (@raissecret) October 7, 2020
बता दें, अभिलाष थपलियाल फ़ेमस आरजे और फ़िल्म एक्टर हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की नकल कर ‘मफलर मैन’ के रूप में वे काफ़ी लोकप्रिय हुए थे. वो पहले भी इस तरह के वीडियो बनाकर गिर चुकी पत्रकारिता पर तंज़ कसते रहे हैं.